एक दिए की क़ीमत तुम क्या जानो अखिलेश बाबू
18 अक्टूबर 2025 को सपा मुख्यालय, लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा मुखिया श्री अखिलेश यादव ने अयोध्या दीपोत्सव को लेकर अपने एक बयान में कहा —
“दीये या मोमबत्ती जलाना पड़े, ऐसा क्यों? क्रिसमस में तो बिना मोमबत्ती-दीये के रोशनी रहती है… हम दुनिया से रोशनी की सीख क्यों नहीं ले सकते?”
उन्होंने आगे कहा —“बार-बार दीयों पर खर्च क्यों? क्रिसमस में तो हर सड़क, हर गलियाँ रोशन रहती हैं और वह भी बिना मोमबत्ती या दीये के।”
भाजपा विरोधी पार्टी से "हिन्दू विरोधी" बनी समाजवादी पार्टी के मुखिया श्री अखिलेश जी को कौन समझाये कि दिया जलाने को केवल धार्मिक/सांस्कृतिक अनुष्ठान समझकर छोड़ देना अधूरा दृष्टिकोण होगा — इसके पीछे शुद्ध विज्ञान, मनोविज्ञान और ऊर्जा-प्रबंधन का एक पूरा सिस्टम सक्रिय होता है।
1. स्टैटिक एनर्जी → प्लाज़्मा डिस्चार्ज (Agni-Plasma Phenomenon)
सरसों/तिल के तेल अथवा घृत की लौ में कार्बन-हाइड्रोजन बांड के टूटने से प्लाज़्मा जैसी गर्म आयनित ऊर्जा बनती है, जो वातावरण की नकारात्मक आयनिक अशुद्धियों (Virus, Bacteria, Fungal Spores, Formaldehyde जैसे Toxins) को Neutralize करती है — यही कारण है कि पूजा के घरों में दीया जलने से हवा हल्की और “शांत” महसूस होती है।
2. Subtle Radiation & Biofield Stabilization
दिए की लौ से निकलने वाली गर्मी Infrared + Low UV + Subtle Thermal Radiation मस्तिष्क के Pineal Gland (अंतरचेतना केंद्र) को प्रभावित करती है → Melatonin और Serotonin का Controlled secretion → तुरंत Anxiety कम और Inner Stability अधिक।
3. Geopathic Stress Neutralization
जहाँ दिया जलाया जाता है, वहाँ Earth’s Magnetic Field और Human Biofield के बीच Electromagnetic Synchronization होता है। इसे Vastu की भाषा में Pranic Alignment कहते हैं — इसलिए परम्परागत रूप से उषाकाल और संध्याकाल को सबसे श्रेष्ठ माना गया।
4. 5-Element Harmonization (Panchtatva Synchronization)
दीया = पृथ्वी (मिट्टी) + जल (तेल) + अग्नि + वायु (प्राणवायु का प्रवाह) + आकाश (ध्वनि तरंगों को Amplify करना)
→ पूरा Pancha-Tatva Balancing Ritual इसलिए यह केवल धार्मिक क्रिया नहीं, बल्कि विज्ञान आधारित Spiritual Energy Circuit है।
श्रीमान अखिलेश यादव जी, दिया जलाना कोई अंधविश्वास अपितु यह पूर्ण रूप से एक Bio-Energetic, Psychological, Atmospheric Purification Technology है, जो आधुनिक विज्ञान से भी साबित की जा चुकी है।
🙏इसपर आपकी क्या राय है, हमसे अवश्य साझा करें।।
✒️ अस्वीकरण (Disclaimer): यह लेखक के निजी विचार हैं। इनसे सहमत होना या न होना अनिवार्य नहीं है। उद्देश्य मात्र समाज को जागरूक करना तथा ज्वलंत विषयों पर निष्पक्ष रूप से विचार प्रस्तुत करना है। किसी भी व्यक्ति, संगठन, समाज, सम्प्रदाय अथवा जाति विशेष की भावनाओं को ठेस पहुँचाना या उनका अपमान करना इसका उद्देश्य नहीं है। इसे केवल ज्ञानवर्धन हेतु पढ़ें।
🔗 हमसे जुड़ें सोशल मीडिया पर
YouTube: https://www.youtube.com/@manojchaturvedishastriofficial
हमारे अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए निम्न link पर click करें :
https://shastriji1972.blogspot.com
WhatsApp: 9058118317






Comments
Post a Comment
Thanks for your Comments.