गांधीवाद बनाम संघी राष्ट्रवाद
१- गांधीवाद और संघी राष्ट्रवाद में मूल अंतर
२- क्या कांग्रस और गाँधी राष्ट्रवादी नहीं थे?
३- गांधीवाद को छोड़कर राष्ट्रवाद की दुहाई क्यों ?
४- यह देश गांधीवाद से चलेगा या राष्ट्रवाद से ?
५- राष्ट्रवाद की परिभाषा कौन तय करेगा और क्यों ?
६- सावरकर का राष्ट्रवाद क्या है?
७- क्या सावरकरवाद ही संघ का राष्ट्रवाद है ?
परिचर्चा के दौरान उपस्थित सभी विद्वान् पैनालिस्ट के विचार उनके व्यक्तिगत विचार हैं उनसे चैनल या किसी अन्य उपस्थित व्यक्ति का सहमत होना या न होना अनिवार्य नहीं है. इस परिचर्चा का एकमात्र उद्देश्य दर्शकों और श्रोताओं का ज्ञानवर्धन करना है , इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी उद्देश्य नहीं है. हम किसी व्यक्तिगत, जातिगत अथवा अन्य किसी भी प्रकार की आस्थागत भावनाओं को ठेस नहीं पहुँचाना चाहते हैं. किसी भी प्रकार के सुझाव अथवा शिकायत के लिए आप हमें ९०५८११८३१७ पर काल कर सकते हैं.





Comments
Post a Comment
Thanks for your Comments.