मसीत लिटरेसी फाउंडेशन द्वारा पूरे गांव और ग्राम इब्राहिमपुर को कोरोना से मुक्त करने के उद्देश्य से *सेनीटाईज़* कराया
दिनांक 17.04.2020 को जिला बिजनौर तहसील चांदपुर थाना हीमपुर दीपा के ग्राम पंचायत मसीत में *मसीत लिटरेसी फाउंडेशन* द्वारा पूरे गांव और ग्राम इब्राहिमपुर को कोरोना से मुक्त करने के उद्देश्य से *सेनीटाईज़* कराया गया। इस सराहनीय कार्य में मोहम्मद आसिम एडवोकेट, मोहम्मद अकरम, मोहम्मद कामिल, मोहम्मद अमजद, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद इमरान, निशात आलम, शाकिर, फुरकान, फरमान, शब्बू, जावेद, कामिल, दिलशाद आदि का बहुत बड़ा योगदान रहा





Comments
Post a Comment
Thanks for your Comments.