जहालत के अंधकार को दूर भगाएं, आओ हम दीन की रौशनी फैलाएं- हाजी मुख़्तार अहमद
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर तमाम मुस्लिम समाजसेवियों, नेताओं और आम मुसलमानों ने देश की एकता, अखण्डता और सम्प्रभुता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए अपने घरों में दीप, मोमबत्ती, टॉर्च आदि जलाकर "प्रकाश पर्व" मनाया।
इस अवसर पर समाजसेेवी मुख्तार अहमद ने भी अपने चांदपुर स्थित निवास पर रौशनी की
इस पावन अवसर पर मुख्तार अहमद ने तमाम देश को एक सन्देश दिया
"जहालत के अंधकार को दूर भगाएं,
आओ हम दीन की रौशनी फैलाएं"





Comments
Post a Comment
Thanks for your Comments.