*युवावर्ग खासकर मुस्लिम युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं और सामाजिक कार्यों में अधिक से अधिक रूचि लेनी चाहिए- मौ. इकबाल ठेकेदार*
“युवावर्ग खासकर
मुस्लिम युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं और सामाजिक कार्यों में अधिक से अधिक रूचि
लेनी चाहिए”, यह कहना है बसपा के पूर्व विधायक मौहम्मद इकबाल ठेकेदार का,
मौ. इकबाल ने एक टेलीफोन वार्ता के समय पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही.
यहाँ उल्लेखनीय है
कि एक सामाजिक संस्था “राष्ट्रीय ग्राम उत्थान संस्थान चेरीटेबल ट्रस्ट” द्वारा सम्पूर्ण
उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए “युवा भारत, युवा नेतृत्व” नामक नेतृत्व प्रशिक्षण
कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवावर्ग में नेतृत्व क्षमता
का विकास करना है. साथ ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राजनीति, प्रशासनिक
सेवाओं और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित करना है.
उधर
इसी विषय में कॉन्ट्रेक्टर और समाजसेवी मुख़्तार अहमद का कहना है कि “हमारा देश
युवाओं का देश है. किन्तु यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि देश में रोजगार के
अवसरों की कमी के चलते अधिकांश युवा विदेशों की ओर रुख कर रहे हैं जो युवा इस देश
में रह रहा है वह निराशा और हताशा के चलते नशाखोरी और आपराधिक गतिविधियों की ओर बढ़ने
लगा है. जो वास्तव में एक गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि “आज इस देश को
स्वामी विवेकानंद और अब्दुल कलाम जैसे मार्गदर्शकों की आवश्यकता है.” उन्होंने आगे
कहा कि “युवाओं के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों को मैं तन, मन और धन से यथासंभव
सहयोग करता रहूँगा.” 






Comments
Post a Comment
Thanks for your Comments.