शास्त्री जी ने सुना है
*👂शास्त्री जी ने सुना है👂*
🗣 *सुना है, जब रोम जल रहा था तो नीरो साहब बांसुरी बजा रहे थे, अब जब पश्चिम बंगाल औऱ कश्मीर जल रहा है तो मोदी साहब "सबका विश्वास" का टुनटुना बजा रहे हैं.*
🗣 *सुना है, कांग्रेस "गांधी मुक्त" होने जा रही है। मतलब पहले एक्सिडेंटल प्रधानमंत्री बनाया और अब एक्सिडेंटल अध्यक्ष बनाया जाएगा. कुल मिलाकर पटनाला वहीं गिरेगा.*
🗣 *सुना है, बहनजी ने अपने भैया जी उपाध्यक्ष बना दिये हैं और भतीजे राजा नेशनल कॉर्डिनेटर बना दिये गए हैं। वाह भाई, अंधा बांटे रेवड़ी और अपने-अपने को दे.*
🗣 *सुना है, कि हिंदुओं के औरंगजेब बनकर सत्ता हासिल करने वाले, अब अकबर महान बनकर "दीने इलाही" चलाने की बातें, कर रहे हैं। कहीं ऐसा न हो कि कौवा चला हंस की चाल और अपनी भी भूल गया।*
🗣 *सुना है, उनकी शरीयत, उनका कानून, उनकी बीवी और उनका शौहर, उनका तलाक़ वो जाने। तुम कौन? अरे भैया, मियां-बीवी राज़ी तो क्या करेंगे मोदी?*
*✍🏾-मनोज चतुर्वेदी "शास्त्री"*





Comments
Post a Comment
Thanks for your Comments.