देश के युवा वर्ग को समर्पित एक युवा नेतृत्व विकास कार्यक्रम
आत्मेव ह्यात्मनो बन्धु
युवा राष्ट्र] युवा भारत
¼Leaders
are not Born but are Made½
^^वहां मत जाइये जहां
रास्ता ले जाये, बल्कि वहां जाइए जहां कोई रास्ता नहीं है, वहां अपने निशान छोड़
जाइए”
^^प्रत्येक युवा में एक अच्छे वक्ता तथा नेता बनने की क्षमता होती है, किन्तु
आवश्यकता केवल इस क्षमता का विकास करने की है”
इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए “राष्ट्रीय
ग्राम उत्थान संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट” द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के
शुभावसर पर “युवा राष्ट्र, युवा भारत” नामक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है. इस
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में
लोकतंत्र, समाजवाद तथा धर्मनिरपेक्षता की भावनाओं का विस्तार कर उनमें नेतृत्व क्षमता
का विकास करना है ताकि वे सामजिक, आर्थिक, राजनीतिक, अध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक
क्षेत्रों में देश का प्रतिनिधित्व कर सकें तथा राष्ट्रीय निर्माण में युवाशक्ति
का इस्तेमाल हो सके.
विशेष %&यह कार्यक्रम पूर्णरूप से गैर-राजनीतिक है तथा किसी भी
राजनैतिक पार्टी /गतिविधि का प्रतिनिधित्व नहीं करता. साथ ही यह किसी भी स्कूल के
कार्यक्रम या पाठ्यक्रमो अथवा किसी अन्य दूसरी स्थापित युवा परियोनाओं के साथ
प्रतिस्पर्धा नहीं करता, वरन यह कार्यक्रम ऐसे कार्यक्रमों/कार्यक्रम का पूरक भर
है. यह कार्यक्रम युवाओं की विशेष वक्ता क्षमता, नेतृत्व कौशल तथा व्यक्तिगत
आवश्यकताओं पर जोर प्रदान करता है.
“An Youth Leadership Development
Non-Political Programe” Run By:Rashtriya Gram Utthan Sansthan Cheritable Trust






Comments
Post a Comment
Thanks for your Comments.