तो ये है राज ओमान जाने का, इसको देखने के बाद आप भी तुरंत टिकट बुक करा लेंगे
इन ख़ातून का नाम शायमा अल हम्मादी है. वो फेमस टीवी होस्ट हैं और ओमान की रहने वाली है. वो शादीशुदा हैं और फ़िलहाल क़तर के स्टेट चैनल में एंकरिंग करती हैं. उन्होंने ओमान के सरकारी चैनल सल्तनत ऑफ़ ओमान टीवी पर सबसे पहले शो होस्ट किया था. अब आप समझ सकते हैं कि नगरपालिका अध्यक्ष से लेकर प्रधानमंत्री तक भी ओमान क्यों जाते हैं.
साभार-gajabpost.com






Comments
Post a Comment
Thanks for your Comments.